जिस तरह से फेसबुक ने हर एक मोबाइल पर कब्जा कर लिया हैं उस स्थिति में सभी मोबाइल यूजर के दिल में facebook बसा है इसी को देखते हुए फेसबुक ने स्टोरी लांच किया, जिसके फल स्वरूप आज भी कई लोग फेसबुक store के दीवाने हैं अब भी कई लोग फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं और अलग-अलग प्रकार के स्टोरी अपलोड कर चूके है जिनमें से कुछ स्टोरी आपके बहुत ही गरीब फ्रैंड के होगा और कुछ इंपॉर्टेंट भी होगे हमें देखा है कि बहुत से ऐसे girls और boys है.
जो अपने gf या boy friend की फोटो स्टोरी पर लगाना पसंद करते हैं कहीं ना कहीं आपने भी photos फोटो स्टोरी अपलोड किए होंगे. लेकिन अभी आपके मन में ऐसी विचार आ रहे है कि आखिर हम अपने दोस्तों का या गर्लफ्रेंड की पुरानी स्टोरी कैसे देखें, हो सकता है कि आपके मोबाइल में वह फोटो डिलीट हो चुका हूं और आप स्टोरी के माध्यम से वीडियो या फिर फोटो सेव करना चाहते होगा। तो आज हम आपके लिए संपूर्ण आर्टिकल लेकर आए जहां पर आप एक ही क्लिक में कई वर्षों का पुराना स्टोरी निकाल सकते हैं और देख सकते है।
पुराना फोटो देखने के लिए आवश्यक चीजें?
हालांकि आप store निकाले से इच्छुक है तो इसके लिए कुछ चीजें होनी चाहिए. सबसे पहले कि आपको किसी भी डिवाइस में फेसबुक ओपन होना चाहिए और फेसबुक का यूजर आईडी और पासवर्ड मालूम होना चाहिए इसके बाद नीचे बताए गए step को फॉलो करें।
purna facebook store wapas kaise le?
ऐसे कई साल पहले फेसबुक अपने यूजर्स को स्टोरी का विकल्प नहीं दे रहा था जिस वजह से फेसबुक के यूजर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर अपनी स्टोरी अपलोड करते थे. इससे ऐक्टिव उपभोक्ता कम हो रहे थे, तो फिर फेसबुक ने भी अपने सिस्टम पर स्टोरी फीचर लांच किया जिसे देखते ही यूजर की संख्या काफी बढ़ती चली गई, इसके फलस्वरूप कई लोग दो से तीन इससे भी अधिक वर्षा स्टोरी प्रतिदिन लगा रहे हैं.
आज भी लोग facebook प्लेटफार्म पर अपनी फोटो स्टोरी के जरिए लगाना पसंद करते हैं जब भी कोई फंक्शन पार्टी या फिर शादी होती है तो हम लोग भी स्टोरी लगाना पसंद करते हैं मगर हम मे से ऐसे कई व्यक्ति हैं जो कुछ दिन पहले ही स्टोरी लगाई है कि आखिर उस दिन कौन सी स्टोरी अपलोड किये थे यह जाने के लिए बस इस स्टेप को follow करे।
- सबसे पहले Facbook खोले।
- Profile icon पर क्लिक करें।
- इसके बाद 3 डांट पर क्लिक करें।
- Archive ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Story archive पर क्लिक करें।
अब आपके सामने बहुत सारे store वीडियो देखाई देने लगेगें वहां पर पुराने से पुराने शो कर रहे होगें यदि आप कुछ साल पहले की कहानी देखना चाहते हैं तो बस उन्गली को नीचे से ऊपर करें. इसके बाद आपके सामने पुरानी से पुरानी कहानी आती रहेंगे.
हालाकि आपको बता दूं कि यदि आप किसी भी store को अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तो बस उस स्टोरी पर क्लिक करें अब ऊपर में थ्री लाइन शो कर रहा होगा, उस icon पर क्लिक करें, save phone ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद वह आपके फोन में सेव हो जाएगा, किन्तु किसी store को हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट से हटना चाहते हैं तो इसके लिए भी थ्री लाइन पर click करे, अब delete video ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद वह store हमेशा
के लिए हट जायेगा।
निष्कर्ष :- आशा करते हैं यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किए है और स्टेप बाय स्टेप बताएं वह हर एक फेसबुक यूजर को कभी ना कभी जरूरत पड़ने वाली है तो इसीलिए लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दिए हैं इस लेख से संबंधित या फेसबुक से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आप से रिक्वेस्ट करते है कि अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दे।