प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?

play store se app download nahi ho raha hai, play store se app download nahi ho raha hai, प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?
play store se app download nahi ho raha hai : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नई लेख में, हमारे पास अक्सर एंड्रॉइड यूजर आते हैं जिनका यही करण है कि प्ले स्टोर से कोई भी app install नहीं हो रहा है तो आज हम जानेंगे इसका कारण और निवारण, वर्तमन समय में देखा जाए तो एंड्राइड उपभोक्ता सबसे अधिक है. 

इसकी लगातार संख्या बढ़ती ही जा रही है कहीं ना कहीं आप और हम भी एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. मगर कई दिनों से कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं. तो यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आप निश्चिंत हो जाइए. इसमे हम आपको 4 तरीका शेयर किये हूं जिससे विधि से आप कभी भी सॉल्व कर सकते हैं.

आज हम लोग जब भी मनपसंद एप्लीकेशन सेव करना चाहते हैं तो हमारे लिए प्ले स्टोर अवेलेबल करती है मगर कई ऐसे मोबाइल यूजर्स है जो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या साइड से इंस्टॉल कर लेते हैं जिसे खुद moblie सपोर्ट करती है। यदि आप एक न्यू मोबाइल यूजर है या पुराने मोबाइल उपभोक्ता है. तो गूगल द्वारा दी जाने वाली प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। 

जिससे स्कैम होने से बचाएगा और डाटा लीक होने से रोकेगा। कई बार हमारे बीच ऐसे एप्लीकेशन आ जाते हैं या इंस्टॉल कर लेते हैं जो हमारे मोबाइल की डाटा लिख कर लेती है इसके अलावा कई तरह के पर्सनल इंफॉर्मेशन भी ले लेती हैं। ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से बचें और जो सही नियम है उसे ही फूलों करें।

आज कई लोग अलग अलग व्हाट्सएप के बारे में जानते हैं जो रियल व्हाट्सएप नहीं है फिर भी उपयोग करते हैं. जिसे पर्सनल डाटा कांटेक्ट नंबर लिख होने का ज्यादा समर्थन हैं ऐसी स्थिति में गूगल स्वयं प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉयड को एप्लीकेशन यूज़ करने की अनुमति देती है मगर जब भी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं तो वह इस्टॉल नहीं हो पता है इसका रीजन यही है कि इंटरनेट स्पीड नहीं है या अन्य कारण हो सकता है।

play store से app download नही होने के कारण?

अब आपके मन में चल रहा होगा. की आखिर डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है तो मैं आपको बता दूं आखिर इसका रीजन क्या है सबसे पहला कारण कि हमारा इंटरनेट खत्म चुका होगा, यदि हम जिओ इस्तेमाल कर रहे हैं या कोई अन्य इस्तेमाल कर रहे हैं इसका डाटा चेक करे, इस रीजन से भी डाउनलोड नहीं होता है दूसरा जब हम डाउनलोड करते हैं तो पेंडिंग शो करता है तीसरा जो सबसे इंपोर्टेंट है कि हमारे प्ले स्टोर में sattings होने के कारण भी डाउनलोड नहीं होता है।

प्ले स्टोर से एप् इंस्टॉल नहीं होने का निवारण?

  1. सबसे पहले हम अपना इंटरनेट स्पीड चेक करेंगे।
  2. Mobile phone को restart करेगे।
  3. प्ले स्टोर एप्स को अपडेट कर लेंगे।
  4. इसके बाद play Store ऐप को clear डाटा करेगे।
  5. पेंडिंग डाउनलोड एप्लीकेशन को कैंसिल करेंगे।
  6. आपके फोन में play store account नही बना होगा।
इन सभी समस्याओं के समाधान करने के बाद हमारे फोन में प्ले स्टोर फिर से काम करना शुरू कर देगा. अब जिस भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसे सर्च करना है उसके बाद इंस्टॉल icon पर click करना है अब शुरू हो जाए. यदि आप को संपूर्ण रूप से जानना है तो निचे स्टेप को फॉलो करे. 

हमने देखा है कि ऐसे कई न्यू मोबाइल यूजर है जो तत्काल ही अपने फोन को खरीदे हैं और जब भी play store खोल रहे हैं खुल नहीं रहा हैं इस रीजन से भी इंस्टॉल नहीं होता है तो सबसे पहले हमें उस न्यू फोन में ईमेल आईडी बनाना है और उसी ईमेल आईडी के द्वारा प्ले स्टोर अकाउंट ओपन करना है यदि आपके पास पहले से ही कोई ईमेल आईडी है तो उस के माध्यम से भी प्ले स्टोर खाता खोल सकते हैं।

play store se app download nahi ho raha hai?

हमने देखा है कि इंटरनेट पर अक्सर लोग सर्च करते रहते हैं कि हम प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं शायद आपके मन में भी ऐसे सवाल आता होंगे या ऐसी प्रॉब्लम है जिससे कई बार डाउनलोड कर रहे हैं लेकिन पेंटिंग्स बता रहा है तो इन सभी का निवारण यही है कि.

  • सबसे पहले play स्टोर ऐप्स खोलेंगे।
  • ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • Sattings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Over any network ऑप्शन चयन करे।
  • Ok बटन पर क्लिक करें।
  • अब निचे about टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद update play store ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Understood पर क्लिक करें।

इसके बाद मोबाइल स्क्रीन से प्ले स्टोर ऑप्शन को हटा देना है अब दोबारा प्ले स्टोर को ओपन करें, जिस भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं वह सर्च करें और डाउनलोड icon पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जाए, फिर भी नहीं हो रहा है तो pending शो कर रहा होगा।

तो play store ऐप खोले, प्रोफाइल icon पर क्लिक करें, मैनेज एप्स एंड डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें, अब updates available ऑप्शन पर क्लिक करें। जीतने भी ऐप अपडेट हो रहे है, उन सभी को cancle करे, इसके बाद मनपसंद ऐप को install करे, अब होना शुरु हो जायेगा। यदि अब भी नहीं हो रहा है तो फोन को बंद और चालु करे, ऐसा करने पर काम करना शुरू कर देगा।

अंतिम बात :- आशा करते हैं आज का play store se app download nahi ho raha hai. यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे कमेंट करे, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी अपना लोन अकाउंट क्लोज कर सकते है।

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.