MoneyTap Loan खाता बन्द कैसे करें । जानिये आसान तरीका

How to close MoneyTap account, money tap account band kaise kare
How to close MoneyTap account :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नए पोस्ट में, आज की इस लेख में लोन क्लोज करने के बारे में सीखेंगे, क्योंकि आप में से कई व्यक्ति मनी टेप से लोन प्राप्त किए हैं और अभी लोन खाता परमानेंटली बंद करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकता है।

हम सभी को पता है कि आज के वक्त में हर एक व्यक्ति लोन लेना पसंद करते हैं कहीं ना कहीं हम भी MoneyTap से लोन प्राप्त किये है मगर कॉल मैसेज से परेशान है जब कि हमने लोन भी जमा कर दिए हैं आज के वक्त में हर कोई शांत रहना पसंद करते हैं लेकिन लोन कंपनी बार-बार कॉल मैसेज के माध्यम से परेशान करते रहते हैं आपने भी कई बार चिंताजनक हुई होगे,

हालाकि आप सभी को बता दूँ कि मनी tab अकाउंट बंद करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और सबसे इंपोर्टट क्या है यदि आप पहले ही लोन ले चुके हैं और लोन पूरी तरह भुगतान किए हैं तो ही लोन अकाउंट क्लोज कर सकते हैं. यदि कई लोन धारक EMI amount pay नही करते है तो close नहीं होगा।

How to close MoneyTap account?

MoneyTap खाता बंद करने के लिए हमें इनके कॉन्टैक्ट ईमेल आईडी पर रीजन सेंड करना होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन डायरेक्ट खाता बंद करने का उद्देश्य नहीं दिया है इसीलिए हम ईमेल के द्वारा सूचित करेंगे कि हमारा पूरा एमआई भुगतान हो चुका है आप खाता बंद कर दीजिए।

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले जीमेल app खोले।

Step 2 :- Compose icon पर क्लिक करें। 

Step 3 :- To में hello@moneytap.com डाले।

Step 4 :- Subject में लिखे "For close My Personal Loan account permanently.

Step 5 :- Compose में अपना रीजन लिखे. जैसे कि Hey dar MoneyTap Team. I wand to permanent close my Loan account. So please proceed. 

Details 
Registration Mobile number :-
User id :- 

I don't need loan so delete all my data.

Step 6 :- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही हमारा मेल MoneyTap तक चला जाएगा और वह लोन खाता रिव्यु करेगा, इसके बाद पूरी एमआई status चेक करेगा, इसके बाद ही खाता बंद करेगा, इसके लिए कई बार काफी समय तो नहीं लगता है लेकिन 1 से 2 सप्ताह लग सकते हैं अन्यथा 24 घंटे के अंदर खाता क्लोज कर देते हैं

निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा, इस लेख में जीतने भी स्टेप पढ़े वह आपके लिए काफी मददगार रहा होगा, यदि आप किसी और लोन एप्लीकेशन की खाता बंद करना चाहते हैं तो नीचे उस लोन एप्लीकेशन का नाम साझा करें, हम आपको जल्द से जल्द आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दे देंगे आशा करते हैं कि इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.