Facebook story से Like वापस कैसे ले । Facebook new trick

Facebook story se like wapas kaise le, Facebook story से लाइक वापस कैसे ले
Facebook story se like wapas kaise le : वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के फोन में फेसबुक अकाउंट होगा और आप में से कई ऐसे यूजर्स होंगे जो काफी समय से फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज की इस लेख में हम ऐसे ट्रिक जानेंगे, जिसकी मदद से स्टोरी कि लाइक वापस ला सकते हैं जी हां, यदि आपने किसी दूसरे व्यक्ति के स्टोरी पर गलत लाइक डाल दिए हैं या आप इसी वजह से दूसरा icon भेजना चहते थे लेकिन आप कुछ ओर भेज दिए हैं अभी लाइक को आपस लाना चाहते है, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

हम सभी को मालूम है कि Facebook कई वर्षों से यूजर को मुफ्त में सर्विस प्रदान कर रही हैं किन्तु जिस तरह से Twitter वेरीफाई करने के लिए शुल्क लगने लगा हैं ऐसे देखा जाए तो आने वाले वक्त में सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चेंज होने वाले हैं लेकिन हमें फेसबुक कई वर्षों से कई तरह के फीचर प्रदान कर रहे हैं और आज से कई साल पहले फेसबुक पर स्टोरी ऑप्शन उपलब्ध नहीं थे, जिससे फिलहाल ही Facebook team फ्यूचर चालू किये हैं.

जिसे यूजर अपने फोटो वीडियो अन्य फ्रैंड के साथ साझा कर पाए इससे बहुत ही फायदा भी है और लोग हर हमेशा अपडेट भी रहते हैं आपने कई बार देखा होगा कि आपके दोस्त या फैमिली ऐसी स्टोरी लगाते हैं जो आपको पसंद है और आप लाइक कर देते हैं मगर कई ऐसे story हैं जिन्हें पसंद करते है मगर गलती से दूसरा इमोजी सेंड कर देते हैं अन्यथा like करने के बदले 🤣 इमोजी भेज देते हैं जिसस वह व्यक्ति इस गलती के कारण रूट या गुस्सा कर सकता हैं .

यदि आसान भाषा में समझे तो आप किसी दूसरे के story पर लाइक आपस लाना चाहते हैं तो यह स्टेप आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस स्टेप में हम आपको पूरी जानकारी शेयर किए हैं।

फेसबुक स्टोरी से लाइक आपस लाने की सुविधा?

  • फेसबुक पर अकाउंट होना चाहिए।
  • किसी भी स्टोरी पर लाइक होना चाहिए।
जब तक हम किसी भी स्टोरी पर लाइक नहीं करते हैं तब तक हमें पता नहीं चलता है कि आखिर लाइक रिटन कैसे करे, लेकिन इससे पहले आप यह जानना जरूरी चाहेंगे कि आखिर किन-किन स्टोरी पर लाइक किए हैं तो इसके लिए फेसबुक खोलें, अब उस स्टोरी पर क्लिक करें जिसपर आप लाइक किए थे या संभावना है अब स्टोरी के नीचे बहुत सारे इमोजी दिखाई देगे, जिस भी इमोजी को आपने सेंड किए हैं उस इमोजी के ठीक नीचे हरा रंग का एक आइकन शो करेगा इसका मतलब है कि आप उस स्टोरी पर भी इमोजी आइकन यानी लाइक शेयर किये है तो इससे हमें पता चलता है कि हम किसी स्टोरी पर कौन सी लाइक दिये हैं।

Facebook story se like wapas kaise le ?

यदि आप यह सच रहे हैं कि किसी भी स्टोरी का लाइक वापस कैसे लाए, तो इससे पहले हमें यह जाने की जरूरत है क्यों करना चाहिए और इसका कारण और निवारण क्या है तो जब हम किसी भी व्यक्ति के स्टोरी को ओपन करते हैं तब वह स्टोरी दूसरे द्वारा लगाये गए, वह story इमोशनल, हंसी, फीलिंग लव अन्य प्रकार के हो सकते हैं अब हमें इन स्टोरी पर अपने हिसाब से लाइक भेजना है मगर कई ऐसे rip स्टोरी देख लेते हैं जहां पर हमें कुछ और इमोजी भेजना था लेकिन गलती से दूसरा लाइक सेंड कर देते हैं इस स्थिति में भी लाइट वापस लाना चाहते हैं तो इस स्टेट को जरूर देखें।
  • Facebook अकाउंट खोले।
  • अब story पर click करे।
  • ऊपर 3 लाइन पर click करे।

  • Undo sand reactions ऑप्शन पर टैब करे।

  • इसके बाद Undo विकल्प पर क्लिक करें।
इतना करते ही उस स्टोरी का लाइक आपस आ जायेगा, तो इसी विधि से कभी भी Undo कर सकते हैं. यह आपके लिए काफी ज्यादा प्रभावित रहा होगा, यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपने कितने सारे story में लाइक किये हैं यानि पिछले कई सालों से किन-किन story पर लाइक किए हैं यह जानना चाहते हैं तो निचे comment कर के बताये।

निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किये वह सभी हर एक फेसबुक यूजर्स के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट था आशा है आप सभी को लेख पसंद आया होगा इस लेख के माध्यम से जितने भी जानकारी साझा किये, वह आपके दोस्त के लिए भी इंपॉर्टेंट है इससे फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने उन सभी दोस्तों के साथ साझा करे, जो आपको गलत इमोजी भेजते हैं नीचे कमेंट करके बताएं कि आपने कितने स्टोरी पर लाइक किए।

इसे भी पढ़ें :-

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.