हम सभी को पता है कि dream11 एक सट्टा गेम हैं जिसमें हम टीम बनाकर First Rink पर जीत हासिल करते हैं. जिसे winner भी कहते हैं. और हर एक Rink पर अलग-अलग अमाउंट दिया जाता है. जब हम अपने अनुसार कोई टीम बनाते हैं और सबसे अधिक पॉइंट हासिल कर लेते हैं. तब हमें एक करोड़ का विनर प्राइज मिलता है. लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमारा अकाउंट वेरीफिकेशन नहीं होता है तब तक उस पैसा को withdraw नहीं कर सकतें हैं। इसके लिए हमें तीन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना हैं।
- मोबाइल नंबर सत्यापित होना चाहिए।
- Dream11 में ईमेल आईडी पर वेकेशन होना चाहिए।
- पैन कार्ड वेरीफिकेशन होना चाहिए।
तो इसके लिए सबसे पहले हमें दो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है पहला अपना ईमेल आईडी, दूसरा pan card, इसके बाद बैंक अकाउंट सत्यापित करना है जिसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप शेयर किये है।
dream11 में बैंक account कैसे जोड़े?
ड्रीम11 से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन करना होता है. इसके बाद बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन काफी ऐसे यूजर हैं जिनके पास बैंक खाता नहीं है. तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने दोस्तों या फैमिली में किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं और उस अकाउंट में पैसा प्राप्त कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है। लेकिन आपका Dream11 अकाउंट उसी व्यक्ति के पैन कार्ड के द्वारा वेरिफिकेशन होना चाहिये।
- सबसे पहले dream11 अकाउंट खोले।
- अब profile icon पर क्लिक करे।
- My Balance विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद verify now बटन पर क्लिक करे।
-
अब bank account Verify ऑप्शन पर टैब करे।
- अपना बैंक account number दर्ज करे।
- दूसरा बैंक account number डाले।
- बैंक IFSC Code दर्ज करे।
- बैंक नाम इंटर करे।
- अब बैंक branch दर्ज करे।
- इसके बाद update bank proof पर क्लिक करे,।
- अब बैंक पासबुक का फोटो या चेक बुक या मिनी स्टेटमेंट अपलोड करें।
- Submit details बटन पर क्लिक करे।
अब आपका बैंक अकाउंट इन रिव्यु में चला गया हैं इसका मतलब है कि आपने जो बैंक अकाउंट सबमिट किए हैं वह account नंबर dream11 टीम चेक करेगें, इसके बाद आपका बैंक Verify हो जाएगा।
Dream11 बैंक अकाउंट rejected problem ?
ड्रीम11 में बैंक अकाउंट ऐड करते हैं इसके बाद हमारा बैंक अकाउंट रिजेक्ट हो रहा है ऐसा हमारे साथ क्यो हो रहा है, तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए यह जानते हैं. सबसे पहले यह समझते हैं की रिजेक्ट क्यों होता है इसका कारण क्या है. तो हम आपको बता दूं इसका कोई संबंध हो सकता है कि आप बैंक details सही से दर्ज नहीं किये होगे, हो सकता है कि जो पैन कार्ड वेरीफाई हैं उस व्यक्ति के नाम से बैंक अकाउंट नहीं दर्ज कर रहे है या IFSC कोड गलत डाल रहे हैं.
इसे भी पढ़े :-
इसके अलावा ऐसे भी ग्राहक है जो बैंक पासबुक का छाया कॉप सही से अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. तो आप कैंसिल चेक बुक का फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर बैंक स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट में अपलोड कर सकते हैं, यदि यह सभी विकल्प सही है तो आप दुबारा dream11 अकाउंट ओपन करे।
Follow The Steps :-
स्टेप 1 :- profile पर क्लिक करे।
स्टेप 2 :- My Balance विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3 :- verify now बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 :- अब bank account rejected ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5 :- अपना बैंक account नंबर सही दर्ज करे।
स्टेप 6 :- दूसरा बैंक account नंबर डाले।
स्टेप 7 :- बैंक पासबुक देखकर IFSC Code दर्ज करे।
स्टेप 8 :- इसके बाद बैंक नाम भरे।
स्टेप 9 :- अब बैंक ब्रांच दर्ज करे।
स्टेप 10 :- इसके बाद update bank proof पर क्लिक करके साफ बैंक पासबुक फोटो या चेक बुक तथा मिनी स्टेटमेंट अपलोड करें।
स्टेप 11 :- Submit details बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद कुछ ही समय wait करना है। अब आपका बैंक अकाउंट सबमिट हो जाएगा यदि दूसरा नहीं होता है तो आप dream11 टीम से लाइव चैट बात कर सकते हो। इसके लिए आपको profile पर क्लिक करे, अब सबसे नीचे live chats पर क्लिक करे।
Dream11 से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
जब हम dream11 में पैसा कमा लेते हैं तो हमारे मन में ऐसे विचार आते हैं क्यों ना पैसा निकाला जाए, तो यदि आप भी पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट add करना होगा, जिसके बारे में हम आपको स्टेप बया स्टेप बताये हैं अब इस स्टेप में जानेंगे कि Dream11 ka paisa account me kaise transfer kare.
- Dream11 अप्प खोले।
- अब profile पर क्लिक करे।
- My Balance पर क्लिक करे।
- इसके बाद withdraw Instantly पर क्लिक करे।
- अब पैसा (amount) भरे।
- Withdraw now बटन पर क्लिक करे।
- Confirm बटन पर क्लिक करे।
अब आपका अमाउंट dream11 अकाउंट से कट जायेगा, कुछ ही समय के बाद बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा, उसके अलावा आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आ जाएगा, लेकिन कई बार 12 से 24 घंटे भी लग जाते हैं. यदि अपने 1 लाख से ज्यादा withdraw करते हैं तो इस वक्त का अमाउंट बैंक टीम चेक करते हैं कि आखिर यह पैसा कहां से आया है उस स्थित मे बैंक अध्यक्ष का कॉल भी आ सकता है. इसके लिए 7 से 14 दिन भी वेट करना पड़ सकता है।
इसे भी देखे :-
FAQs
मैं dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़ूं?
dream11 अकाउंट खोले, profile icon पर क्लिक करे, My Balance पर क्लिक करे, verify now पर क्लिक करे। अब bank account Verify पर टैब करे। अपना बैंक details दर्ज करे, इसके बाद बैंक पासबुक का फोटो अपलोड करें, Submit details बटन पर क्लिक करे।
Dream11 में पैसा withdraw होता हैं या नहीं?
जी बिल्कुल dream11 से आप पैसा withdraw कर सकते हैं बस आपके अकाउंट में ₹50 से अधिक होना चाहिए, और बैंक account Verify होना चाहिए।
Dream11 से पैसा निकालने के लिए कौन सा बैंक अकाउंट सही रहेगा?
यह डिपेंड करता है कि आप कितना अमाउंट निकाल रहे हैं यदि अधिक है तो आपके पास करंट अकाउंट होना चाहिए इसके लिए बैंक SBI, HDFC, ICICI, IDBI, BOL, CBI इत्यादि।
Dream11 का पैसा बैंक अकाउंट में आने में कितना समय लगता है?
जब आप withdraw करते हैं तो 12 से 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा, यदि किसी भी तरह का issue होता है तो 7 दिन के अंदर मिल जायेगा।
मैं अपना dream11 बैंक खाता कैसे सत्यापित करूं?
इसके लिए profile पर क्लिक करे। My Balance पर क्लिक कर, verify now पर क्लिक करे। bank account Verify पर टैब करे। अपना बैंक details भरे। submit details बटन पर क्लिक करे।
ड्रीम 11 को बैंक अकाउंट वेरीफाई करने में कितना समय लगता है?
सिर्फ 10 से 15 मिनट लेते हैं।
dream11 में सच में पैसा मिलता है क्या?
जी हाँ dream11 हर एक winner को पैसा देता है आज भी किसी ना किसी व्यक्ति को पैसा दे रहा है।
अंतिम बात :- आधा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रहेगा क्योंकि इस लेख में हम आपको ड्रीम11 के छोटे-बड़े जानकारी शेयर किए हैं शायद आपको भी अच्छी लगी होगी, आप सभी से अनुरोध है कि प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर से जरूर शेयर कर दे।