telegram password reset kaise kare : आज के आधुनिक और सोशल मीडिया वक्त में हर किसी के फोन में telegram है क्योंकि यह एक sharing एप्लीकेशन है. जिसके माध्यम से हम एक ही क्लिक में लाखों लोगों तक अपने विचार को प्रस्तुत कर सकते हैं. आज से कई साल पहले व्हाट्सएप भी इस तरह का फीचर दे रहा था.
लेकिन फिलहाल कुछ ही साल बाद के यह फीचर बंद कर दिया. जिसके कारण इंटरनेट पर टेलीग्राम लांच हुआ और देखते-देखते टेलीग्राम एक लोकप्रिय sharing एप्लीकेशन बन चुका है. हालाकि हर किसी के फोन में यह राज कर रहा है और वह हर फीचर अपने users को देता है जो बहुत कम शेरिंग एप्लीकेशन दे रहा है।
तो आज हम आपको टेलीग्राम के कुछ ऐसे Fact के बारे में बताने वाला हूं जिसे इंटरनेट पर काफी लोग सर्च कर रहे हैं यानि टेलीग्राम का पासवर्ड रिसेट कैसे करें, यदि आप telegram इस्तेमाल करते हैं. और अपने two step Verification password को दूसरा प्रत्येक करना चाहते हैं। तो लेख को Last तक देख ले।
telegram password reset कैसे करे?

जब हम अपने मोबाइल मे telegram login करते हैं या किसी दूसरे के Phone में login करते हैं तो उस वक्त हमसे two Verification पासवर्ड पूछा जाता है. मगर अधिकांश फोन यूजर टेलीग्राम डिलीट कर चुके थे अब दोबारा अकाउंट बना रहे हैं ऐसे में भी Verification पासवर्ड पूछा जाता है तो ऐसे मामले में आप दूसरा रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको telegram app को खोले।
- अब आपसे password पूछे जायेगा।
- नीचे Forgot password पर क्लिक करे।
- आपके सामने recovery password emil शो करेगा।
- तो आपको ok बटन पर क्लिक करे।
- अब उस mail पर एक code प्राप्त होगा।
- उसके बाद OTP डाले।
- अब न्यू password सेट करे।
- दूसरा password enter करे।
- Submit बटन पर क्लिक करे।
इतना करते ही उस अकाउंट का पासवर्ड फॉरगेट होकर न्यू पासवर्ड जनरेट हो जाएगा, अब आप न्यू पासवर्ड के हेल्प से अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यदि आप भविष्य में कभी भी चाहते हैं कि two step Verification बंद कर करना है तो नीच स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
Telegram मे two step Verification password बंद कैसे करे?
क्या आप two Verification पासवर्ड या लॉगिन पासवर्ड से परेशान है तो आप चुटकियों में टेलीग्राम अकाउंट का पासवर्ड बंद कर सकते हैं और इसे बंद करने के लिए सिर्फ टेलीग्राम अकाउंट आपके मोबाइल में होना चाहिए।
- तो सबसे पहले telegram अकाउंट खोले
- अब थ्री लाइन पर क्लिक करे।
- Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
- Privacy and sattings पर टैब करे।
- अब two step Verification ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Password enter करे।
- Turn password off ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Disable बटन पर क्लिक करे।
अब आपका Login password बंद हो चुका है. अब कभी भी किसी भी मोबाइल में लॉगइन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
अंतिम बात :- तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट telegram password reset kaise kare. यदि आप telegram two Verification password reset कैसे करे से संबधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्न का हम स्वागत करेंगें।