आप मे से काफी है ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी लिंक से या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं इसके बाद आपके मन आता है इसका अकाउंट बंद कर दे तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
लेकिन मे आपको बता दूं कि यह सुविधा किसी भी trade एप्लीकेशन पर नहीं मिलता है कि आप डायरेक्ट लिंक पर या फिर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं इसके लिए आपको trade मेल करना होगा या फिर ऑनलाइन चैट के द्वारा अकाउंट डिलीट करना होगा.
olymp trade account delete कैसे करे । How To Delete Olymp Trade Account permanently
उसके बाद ही आपका अकाउंट डिलीट होगा यदि आप करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं email में क्या लिखना है यह भी हम आपको इसी स्टेप मे बता दिये हैं।
- इसके लिये आपको olymp Trade पर जाना है
- सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट करके Stat chat कर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपसे और भी कुछ पूछे जाएंगे तो आपको वहां पर अपना प्रश्नों का सही सही answer देना है
- इसके बाद आप उनसे रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि आपका अकाउंट क्लोज कर दे.
यदि आप ऑनलाइन चैटिंग नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप मेल करना हैं Email के द्वारा भी अकाउंट बंद करवा सकते हैं हम आपको नीचे बताये हैं कि कैसे आप मेल में क्या लिखना है जिसके कारण आपका अकाउंट एक से 2 घंटे में ही क्लोज हो जाए.
जिसमें आपको olymp trade टीम को ईमेल भेजना करना है support-hi@olymptrade.com इस ईमेल पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इसके साथ रीजन लिख कर भेज देना हैं यह भी अब आपको बता देना है आप की लिये अकाउंट बंद करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़े :-
अगर आपके पास client आईडी है तू भी आपको आईडी सेंड कर देना हैं इसके बाद 48 घंटे के बाद अकाउंट बंद हो जाएगा कोई बार दो या 3 दिन भी लगा सकते है।