Pinterest से pin photo और videos delete कैसे करे : न्यू तरीका अपनाया

Pinterest App Pin Photo Kaise Delete Kare, How to delete a Pin on Pinterest on my iPhone, Pinterest app se pin delete कैसे करें, how to delete pins
Pinterest app se pin delete कैसे करें -: क्या आप भी Pinterest यूज करते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको Android और iPhone मे Pinterest pin इसके बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं. जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

आप सभी जानते होंगे कि Pinterest भी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस तरह फेसबुक, instagram इस्तेमाल करते हैं उसी तरह से Pinterest में फोटो, video शेयर करते हैं.

लेकिन Pinterest मे photo, video pin मे upload करते हैं इसके बारे मे काफी लोगों को पता था और काफी user को बिल्कुल भी पता नहीं था. 

Pinterest user को उनके बारे में पता होगा, अब बात कर लेते हैं कि आखिर Pinterest में pin, बॉर्डर कैसे डिलीट करें। 

लेकिन आप मे से काफी ऐसे यूजर होगे जो यह सोच रहे होंगे  कि आखिर pins में कोई फोटो या वीडियो अपलोड है उसे डिलीट कैसे करे। तो इसके लिए आपको लिस्ट तक पोस्ट देख लेना हैं।

how to delete pins from pinterest

Pinterest app se pin delete कैसे करें

तो आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाइए क्योंकि जो मैं आपको Android moblie के द्वारा बताने वालों हू यह बिल्कुल हीं लेटेस्ट है इसे फॉलो करके कोई भी व्यक्ति पिन डिलीट कर सकते हैं.
  • Pinterest एप्स ओपन करें।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • Saved विकल्प पर क्लिक करें।
  • Pin पर क्लिक करें।
  • जिस भी pin को delete करना चाहते हैं उस photo पर कुछ सेकेंड अंगुली दबाये रखे।
  • Edit icon पर क्लिक करे।

  • Delete this pin ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Delete बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही वह पिन डिलीट हो जाएगा, तो इसी तरीका से  save pin डिलीट कर सकते हैं यदि आप all saved pins delete करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

How to delete all saved pins on Pinterest

Follow The Steps :- 

स्टेप 1 :- तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Pinterest एप्स ओपन करें।

स्टेप 2 :- Profile पिक्चर पर क्लिक करे।

स्टेप 3 :- Saved विकल्प पर क्लिक करें।


स्टेप 4 :- Pin पर क्लिक करें।

स्टेप 5 :- Organise विकल्प पर क्लिक करें।


स्टेप 6 :- All Pin सेलेक्ट करे, Delete ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 7 :- Delete बटन पर क्लिक करे।

अब आपका सारा saved pins डिलीट हो जाएगा, तो इसी तरीका से all पिन डिलीट कर सकते हैं यदि आप iphone यूजर है और अपने मोबाइल में pins का फोटो, वीडियो डिलीट करना चाहते हैं. इसके बारे मे नीचे बता चुके हैं।

How to delete a Pin on Pinterest on my iPhone

Iphone mobile मे pin delete करने के लिए अपने मोबाइल में Pinterest अकाउंट open करे, तो इसके लिए आप नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते है।
  1. सबसे पहले pinterest.Com search करे।
  2. Username id password के द्वारा लॉगिन करें।
  3. अब profile icon पर क्लिक करे।
  4. Pin पर क्लिक करें।
  5. Organise विकल्प पर क्लिक करें।
  6. Select all ऑप्शन करे।
  7. Delete बटन पर क्लिक करे।
  8. दुबारा delete icon पर क्लिक करे।
आप ने जाना कि आईफोन मोबाइल में pin डिलीट कर सकते हैं यदि आप कोई फोटो डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको इनके बारे में बताएं।

Pinterest App Pin Photo कैसे Delete करे?

दोस्तों में से काफी ऐसे Pinterest यूजर होंगे जो फोटो वीडियो अपलोड करते होंगे और कभी ना कभी आपके मन में यह तो जरूर सवाल आते होगे कि आखिर फोटो, डिलीट कैसे करें, इसका कोई भी रीजन हो सकता है आपने कोई ऐसा फोटो डाला जिसे अपलोड नहीं करना चाहिए था और अभी आप चाहते हैं कि नहीं उस फोटो को डिलीट करना है तो इसके लिए स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं.
  • Pinterest app को खोले।
  • प्रोफाइल पर click करे।
  • अब जिस भी photo को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • Photo पर थ्री डॉट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • Edit pin पर क्लिक करें।
  • Delete This pin विकल्प पर क्लिक करें।
  • Delete बटन पर क्लिक करे।
जब आप डिलीट बटन पर क्लिक करेंगे तो सिर्फ एक ही फोटो डिलीट होगा और जिसे आप डिलीट करना चाहते थे, यदि आप सभी फोटो डिलीट करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं इसके लिए आपको pin डिलीट करना है।

इसी तरीके से आप वीडियो भी डिलीट कर सकते हैं फर्क इतना है कि आप वीडियो सेलेक्ट करेंगे, जैसा कि, प्रिंटर से ऐप ओपन करें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, आप जिस भी वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, अब वीडियो के राइट साइड में तीन डाउट का icon मिलेगा उस पर क्लिक करें,  edit pin पर क्लिक करें,  Delete This pin विकल्प पर क्लिक करें, delete बटन पर क्लिक करे।

इसे भी देखे :-
इतना करते ही आपका video delete हो जायेगा, उम्मीद है दिये गये step को follow करके pin photo और videos delete कर पाये होगे।

अमित बात :- 

आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा और आप सभी से अनुरोध है कि प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं आप कौन सा step पढ़ना चाहते थे और आपको कैसा लगा।

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.