instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे 2023 । इंस्टाग्राम परमानेंटली डिलीट

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें । Delete my account Instagram in hindi, instagram accounts delete kaise kare
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें -: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में, तो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में जानेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जी हां दोस्तों आप में से काफी इंस्टाग्राम उपयोगिता है जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों न आर्टिकल के माध्यम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी दे. 

इंस्टाग्राम क्या हैं?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को फोटो और वीडियो सार्वजनिक और निजी तौर पर shares करने की अनुमति देता है। इंस्टाग्राम प्ले स्टोर पर टॉप 10 में से 5 स्थान पर आते हैं जिसे 4.197 billion से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 
deleting instagram accounts

Instagram को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने 2010 में लॉन्च किया था लेकिन वर्तमान में इसे फेसबुक ने खरीद लिया और अभी के तौर पर Instagram का मालिक है Mark Zukerberg जो एक अमेरिकन व्यक्ति है.

इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह ही फोटो, वीडियो साझा करने वाला सोशल नेटवर्क है लेकिन फर्क इतना है कि फेसबुक में follower का ऑप्शन नहीं मिलता है और इंस्टाग्राम में जितना चाहे उतना फ्रेंड बना सकते हैं और इसके लिए कोई लिमिट भी नहीं दिया है इसकी खास बात है कि जितना ज्यादा friends जुड़े रहेंगे इतना ज्यादा सोशल मीडिया का लाभ उठा सकते हैं।

Instagram accounts prematurely delete कैसे करे?

इंस्टाग्राम डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं हो सकता है कि आपका अकाउंट पहले से हो और आप अभी उसी अकाउंट के माध्यम से इंस्टाग्राम  इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर हो सकता है कि old इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं. 

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने कोई तरीके हैं लेकिन आप आसान तरीका जाने वाले हैं ताकि आप बड़ी आसानी से इसे फॉलो कर पाए.

इससे पहले आपको बता दूं कि यदि आप अभी Instagram अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 30 के अंदर अकाउंट डिलीट हो जाएगा यदि आप ब्रेकअप करना चाहते हैं या नहीं दोबारा इस अकाउंट को वापस लाना चाहते हैं तो 30 दिन के अंदर आप login कर सकते हैं यदि आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो 30 दिन के अंदर इसे दोबारा अकाउंट लॉगिन नहीं करना है।

Instagram accounts delete कैसे करे?

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्स ओपन करें।
  • जो भी आईडी को डिलीट करना चाहते हैं इस id को login कर ले।
  • नीचे profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उपर थ्री लाइन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें।
  • Help विकल्प क्लिक करें।
  • इसके बाद help center विकल्प पर क्लिक करें।
  • उपर थ्री लाइन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करें इसके बाद Manage you account पर क्लिक करें।
  • अब delete your account विकल्प क्लिक करें।
  • Delete your Instagram account पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Delete your Account page विकल्प पर क्लिक करें।
  • कोई भी रीजन select करें।
  • Instagram password डाले इसके बाद Delete username बटन पर क्लिक करे।
  • Ok बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा वह भी परमानेंटली यदि आप दोबारा इसे रिकवर करना चाहते हैं तो आप 30 दिन के अंदर दुबारा लॉगिन कर सकते हैं, इससे आपका अकाउंट वापस आ जाएगा यदि आप नहीं चाहते हैं कि इसे दोबारा रिकवर करें तो आप 30 दिन के अंदर ना ही लॉगिन करें.

आपको बताता चलूं कि यदि आप अकाउंट डिलीट करते हैं तो इसमें आपका कॉमेंट लाइक follower, फोटो, वीडियो सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.

छोटे से स्टेप आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो और आर्टिकल भरे पड़े हैं लेकिन काफी long टाइम के लिए यदि आप शॉर्ट में इस आर्टिकल को पढ़ लिये है तो आप जरूर अकाउंट डिलीट कर पाए होंगे।


अंतिम बात :-

उम्मीद करते हैं इसी तरह से आप इस साइट पर विजिट करते रहिए । इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि हम हम भी अपना मोबाइल से Instagram अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.