Navi loan app account delete kaise kare : आज की इस लेख में जानेंगे कि Navi लोन अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं जी हां फ्रेंड आप मे से काफी ऐसे लोन एप्लीकेशन यूजर थे जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इनके बारे में विस्तार से बताया जाए .
यदि आप इसके बारे में काफी कुछ जानते हैं तो मैं आपको इसके बारे में कुछ भी नहीं बताने वाला हूं बस यही आपसे शेयर करने वाला हूं कि यदि आप इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाए हैं और उसका अकाउंट पूरी तरह डिलीट करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है.
How to account delete Navi loan?
दोस्तों जैसा आप सभी को पता ही होगा कि Navi लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन या किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त कर पाते हैं और आप में से काफी ऐसे व्यक्ति होंगे जो इसके द्वारा लोन ले चुके होंगे या loan लेना चाहते होगे या फिर लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे।
यहां पर आपको लोन के संबंधित किसी भी तरह का जानकारी शेयर नहीं करने वाला हूं हालांकि यह इंटरनेट पर काफी सारे वीडियो आर्टिकल मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप कुछ आसान भाषा में जाना चाहते हैं तो नीचे भी इसके बारे में जानकारी शेयर किए हैं.
इसी दौरान आप इस एप्लीकेशन मैं अकाउंट बना लेते हैं और फिर आने वाले समय में आपके मेल पर या कॉल के माध्यम से आपको काफी परेशान करते रहता है और यह मेल के द्वारा भी कुछ ना कुछ मेल भेजते ही रहते हैं जिसके कारण आप काफी परेशान हो जाते हैं।
आपके मन में ख्याल आता है कि अब इसका अकाउंट नहीं रखना हैं. तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं मैं आपको बता दूं कि डिलीट करना बहुत ही आसान है कोई भी कर सकता है और आप जरूर इसे कर सकते हैं क्योंकि आप अकाउंट डिलीट करने में इंटरेस्ट है.
अब बात कर लेते हैं कि Navi एप्लीकेशन क्या है और यह कैसे loan देता है और किन लोगों को लोन देता है और कितने दिनों के लिए लोन देता है ऐसे तो इंटरनेट पर काफी सारे वीडियो आर्टिकल मिल जाएंगे फिर भी हम आपको कुछ सिंपल तरीका में बताने का कोशिश करता हूं.
यह एक लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम आप किसी भी तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह RBI रजिस्ट्रेशन है यहां पर 200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और इसके लिए 6 से 12 महीने तक का लोन दिया जाता है.
यह एप्लीकेशन आपको कांटेक्ट करने के लिये नंबर भी देती है ताकि loan से संबंध जानकारी ले सके।
इसे भी पढ़े :-
यदि आपने यहां से लोन लिया है और उसके बाद आप लोन चुका दिए हैं अब भी loan से संबंधित कॉल मैसेज आते रहते हैं जिसके कारण आप परेशान हो चुके हैं तो आप बड़ी आसानी से अकाउंट क्लोज कर पाएंगे।
दोस्तों जब भी आप किसी एप्लीकेशन से Loan ले रहे हैं तो वहां पर आप अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन भरते हैं जैसा आप सभी जानते ही होंगे कि जब भी कोई एप्लीकेशन या कंपनी हमे लोन देती है तो उससे पहले हमारे द्वारा पर्सनल इंफॉर्मेशन आधार कार्ड पैन कार्ड का छाया प्रति भी अपलोड करना होता है और सारा डाटा उस कंपनी या एप्लीकेशन में अपडेट रहता है तो ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि हमारा सारा डाटा इस एप्लीकेशन में रहे हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आज चुका होगा कि हमे Navi loan अकाउंट नहीं रखना हैं तो इसके लिए आपको चरण बया चरण नीचे देख लेना है क्योंकि हम आपको हिंदी में अपने भाषा में पूरी जानकारी शेयर करते हैं तो बस आपको स्टेप बाय स्टेप देख लेना हैं।
तो सबसे पहले आप ( Navi loan ) नेवी लोन साइट ओपन करें। और फिर कांटेक्ट tab पर क्लिक करें वहां पर आपको ऑफिशियल ईमेल और कांटेक्ट नंबर मिल जाएगा जिसके द्वारा बात कर के account बंद करवा सकते हैं लेकिन यहां पर आपको Email के द्वारा बताने वाले हैं।
Navi loan अकाउंट डिलीट कैसे करे? ( Navi loan app account delete kaise kare )
Step 1 :- तो सबसे पहिले Email open करे।
Step 2 :- Compose पर क्लिक करे।
Step 3 :- From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा Navi Account open किये हैं।
Step 4 :- To मे help@navi.com लिखे।
Step 5 :- Subject में please close my navi loan account लिखे।
Step 6 :- Compose Email में Dear Navi loan Team,
I am want to close my Navi profile and Loan account . Please initiate account closing and send me further, Reason for closure - I am not interested in Navi loan app या site. My details.
Name :-
R. Mobile number :-
R. Email id :-
Navi loan app user ID :-
Step 7 :- Send पर क्लिक करे।
यदि नाभि लोन app यूजर आईडी पता नहीं है तू भी आप ईमेल कर सकते हैं एक बार Email करने के बाद आपको 24 घंटा वेट कर लेना है और उसके बाद आपके ईमेल आईडी है या फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या रीज़न है जिसके कारण अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको उनमें से कोई भी रीजन बता देना है जो आपको सही लगे, इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
इसे भी पढ़े :-
अंतिम बात :-
तो दोस्तों उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा क्योंकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर चुके हैं कि क्या आपको कब करना है और कैसे मेल करना है क्या लिखना है सारी जानकारी हम इस लेख में दे चुके हैं फिर भी आपको हम नहीं कर पाएंगे।
तो एक बार दुबारा इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पढ़ने का और समझने का कोशिश कीजिए. हो सकता है इस बार आप आसानी से कर पाएंगे। इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो मैं आप से उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक या व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर कर देगे।