gmail account delete kaise kare - जानिए पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप बाय स्टेप

google account delete kaise kare, gmail account delete kaise kare, gmail delete kaise kare, Gmail ID Kaise Delete Kare

gmail account delete kaise kare, gmail delete kaise kare 

आज की इस लेख में जानेंगे Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करें और google account delete कैसे करें, जी हां दोस्तों जैसा आप सभी जानते ही होंगे.

जीमेल अकाउंट एक गूगल की सर्विस है और हम लोग आज google account के माध्यम से google के अधिक से अधिक सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों आप में से काफी ऐसे जीमेल अकाउंट यूजर होंगे जिनका जीमेल अकाउंट बहुत सारा होगा या फिर Gmail id old होगा, या हो सकता है कि आपका जीमेल अकाउंट अधिक से अधिक मोबाइल में ओपन हो,

जिसके कारण आपको डर है कि कहीं मेरा मोबाइल है** ना हो जाए या फिर आपका मोबाइल में पुराना से पुराना ईमेल आईडी है जिसे आप ना तू यूज़ करना चाहते हैं ना ही इस ईमेल आईडी के द्वारा किसी भी जगह या डॉक्यूमेंट में उपयोग किए हैं.
google account delete kaise kare

तो ऐसे में आप सोच रहे हैं कि नहीं अब इस ईमेल आईडी को नहीं रखना है और इसके बदले कोई न्यू ईमेल आईडी ओपन करना है या फिर जो पहले से ईमेल आईडी है उसी को इस्तेमाल करना है.

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि हम आपको Temporary और Permanently Delete कैसे करे, इनके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं। 

यदि भविष्य में आप रिकवर करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे और जीमेल अकाउंट डिलीट करने के नुकसान क्या है यह भी हम आपसे साझा करने वाले हैं तो बस आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ लेना है। 

दोस्तों जैसा हम जानते हैं कि आज के समय में बिना कोई काम का हम कुछ भी रखना पसंद नहीं करते हैं.

जैसा आप सभी सोच रहे हैं कि मेरे पास अधिक से अधिक ईमेल आईडी है और मैं पुराना ईमेल आईडी नहीं रखना चाहता हूं तो ऐसे में आपका भी Gmail id delete कर सकते है। 

आप तो जानते ही होंगे कि ईमेल आईडी के द्वारा कोई अकाउंट open करते हैं फेसबुक,  इंस्टाग्राम, प्ले स्टोर, YouTube etc तो उस समय हमें ईमेल आईडी की बहुत ही इंपॉर्टेंट है।

Gmail id गूगल का ही एक सर्विस है जिसे हम जीमेल कहते हैं और इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा कि आपको गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें.

इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करें और यदि आप यह सोच रहे हैं कि गूगल अकाउंट नहीं हमें जीमेल अकाउंट डिलीट करना है. 

तो मैं आपको बता दूं कि यह दोनों एक ही service है आप इस स्टेट को फॉलो करके अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर पाएंगे। 

Mobile se Gmail ID Kaise Delete Kare?

क्या आप Gmail id delete करना चाहते हैं तो जीमेल अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है कोई भी कर सकता है और यह एक सक्रिय तरीका है,

आपको बता दूँ कि जीमेल आईडी के द्वारा जितने भी अकाउंट आपने सक्रिय था वह पूरी तरह असक्रिय हो जाएंगे। 

वैसे नहीं गूगल के द्वारा जितने भी सारे पीस ओपन हैं वह सारे सर्विस बंद हो जायेंगे।

Follow The Steps :- 

Step 1 :- Mobile में Gmail open करे.

Step 2 :- Profile icon ( फोटो ) पर क्लिक करें.

Step 3 :- Manage your Google account विकल्प पर क्लिक करें. 

Step 4 :- Privacy & personalization में  Manage your Data and Privacy पर क्लिक करें. 

Step 5 :- Download or delete your data टैब में Delete a google service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. 

Step 6 :- अब Email id का Password डाले और Next बटन पर क्लिक करें.

Step 7 :- Gmail icon के राइट साइड में delete icon पर क्लिक करें.
gmail delete kaise kare

Step 8 :- अब आपको एक सक्रिय email id को enter करें ( कोई अपना चालू Gmail id होना चाहिए)।

Step 9 :- अब आपको Send Verification Email बटन पर क्लिक करें।

Step 10 :- इसके बाद वह Email open करे जो आपने अभी Email id डाले थे। 

Step 11. उस Email पर एक Message आया होगा तो फिर deletion link पर click करे। 

Step 12 :- जिस Email को delete करना चाहिए हैं उसी Gmail account में प्रवेश करें।

Step 13 :- अब Yes, I want to delete को सिलेक्ट करें।

Step 14. Delete Gmail account क्लिक करें। इसके बाद Done पर क्लिक करें।

अब आपका ईमेल आईडी डिलीट हो चुका है पर हम आपको बता दूं कि यह ईमेल आईडी परमानेंटली यानी पूरी तरह डिलीट नहीं हुआ है 

यदि आप गूगल के ऑल सर्विस डिलीट करना चाहते हैं यानी जीमेल के द्वारा जितने भी सर्विस ओपन हैं सारा का सारा सर्विस डिलीट करना चाहते हैं.

तो इसके लिए आपको जीमेल आईडी परमानेंटली डिलीट करना होगा, 

Gmail account delete prematurely video 

gmail id delete kaise kare?

क्या आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल आईडी अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं यदि हां तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं तो इसके लिए आपको आगे का स्टेप बाय स्टेप ध्यान से देख लेना है.

ताकि आप बिल्कुल निश्चिंत कर पाए और हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसीलिए बता रहे हैं कि आपको आगे चलकर किसी भी तरह का दिक्कत ना हो।
  • सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ओपन करें।
  • Google.com सर्च करें।
  • अब Sign in पर click करे।
  • Gmail id डाले और Next पर click करे। 
  • Password डाले Next पर क्लिक करें।
  • Profile icon पर क्लिक करें या Account पर click करें।
  • Privacy & personalization में Manage your Google account पर click करे।
  • Download or delete your data Tab में Delete a google service का ऑप्शन पर क्लिक करें।
    Mobile se Gmail Account kaise delete kare

  • अब password डाले और Next पर क्लिक करें।
  • Gmail icon के राइट साइड में delete का icon मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब खाली बॉक्स में एक ऐसा ईमेल आईडी डालें जो आपके मोबाइल में चालू हो और उस ईमेल आईडी पर एक लिंक सेंड किया जाएगा तो इसके लिए आपको alternate email डाले।
  • इसके बाद Send Verification Email विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप वह Email ओपन करें जिसे अभी आपने खाली बॉक्स में डाला था यानी alternate email I'd open करे। 
  • वहां पर एक deletion link मैसेज आया होगा तो deletion link पर क्लिक करें। 
  • अब Yes, I want to delete को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद Delete Gmail पर क्लिक करें। 
  • अब Done पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Done पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है मगर यह अकाउंट सिर्फ ईमेल आईडी का डिलीट हुआ है यदि आप पर परमानेंटली अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं,

तो इसके लिए आपको google account delete डिलीट करना होगा, यदि आपको पता है तो ठीक है यदि पता नहीं है तो इसके लिए आपको नीचे स्टेप बया स्टेप देख लेना है,

हम आपको इसके भी बारे में पूरी जानकारी शेयर किया है कि यदि आप पूरी तरह जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो क्या-क्या करना होगा और कौन सी स्टेप फॉलो करना होगा।

google account delete kaise kare?

क्या आप google अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं यदि हां, तो आज की यह लेख आप के लिए भी काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हो सकता है,

क्योंकि आप मे से काफी ऐसे यूजेस थे जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न कॉफी सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों ना स्टेप बाय स्टेप वह भी हिंदी में सही जानकारी शेयर कर पाए.

सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल या आईफोन में जीमेल आईडी लॉगिन करना है और इसके लिए आपको पता ही होंगे की जीमेल आईडी लॉगइन होने के लिए username और पासवर्ड का अवश्य होता है तो आप इन दोनों के माध्यम से आईडी ओपन करें.

अकाउंट डिलीट करने से पहले हम आपको कुछ जानकारी शेयर कर देते हैं कि यहां पर आप जो स्टेप फॉलो करने वाले हैं इस स्टेप के माध्यम से google account Temporary और Permanently Delete कर पाएंगे।
  1. Mobile में Gmail app open करे.
  2. Profile icon ( फोटो ) पर क्लिक करें.
  3. Manage your Google account विकल्प पर क्लिक करें. 
  4. Data and Privacy पर क्लिक करें. 
  5. सबसे नीचे जाना है और More options के ठीक नीचे delete your Google account विकल्प पर क्लिक करना है.  
  6. password डाले और Next पर क्लिक करें. 
  7. अब आपको सबसे नीचे जाना है और आपके सामने दो प्राइवेसी पॉलिसी का ऑप्शन शो करेगा तो दोनों में टिक मार्क लगा देना है
  8. इसके बाद Delete Account पर click कर देना है.
google account delete kaise kare

फ्रेंड डिलीट अकाउंट के आइकन पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा, यदि कभी भी आपके मन में ऐसा सवाल आता है कि नहीं डिलीट नहीं करना चाहिए

इस ईमेल आईडी में बहुत सारा प्राइवेट चीजें और डॉक्यूमेंट या फोटो थी और मैं दुबारा चाहता हूं कि इस ईमेल आईडी को रिकवर करें तो आप कर सकते है।

मगर मैं आपको बता दूं कि इसके लिए भी लिमिट है यदि आप अभी डिलीट करते हैं तो 20 दिन के अंदर आप रिकवर कर सकते हैं, 

यदि 20 दिन के बाद मैं दोबारा ईमेल आईडी को रिकवर करने की कोशिश करते हैं तो आपका ईमेल आईडी रिकवर नहीं हो सकता है ना ही कोई इसे करवा सकता है. तो आप से यही अनुरोध है कि जब भी आप परमानेंटली अकाउंट डिलीट करें तो इस सब बात को अवश्य ध्यान में रखें।

निष्कर्ष :-

तो उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प साबित रहा होगा ऐसे में अगर आप भी किसी और आर्टिकल या किसी दूसरे अकाउंट डिलीट करने के बारे में सोच रहे हैं.

तो नीचे कमेंट करके हमें सूचित करे और हां इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक और फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, टि्वटर, इंस्टाग्राम किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जरूर से जरूर शेयर करें।

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.