इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें? । Instagram username change kaise kare

इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें?, Instagram username change kaise kare
Peremi
Instagram users :- इंटरनेट पर अक्सर ऐसे प्रश्न करते हैं कि Instagram par name change kaise kare इसके साथ-साथ Instagram Username kaise बदले.
इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इन दोनों के बारे में पूरी जानकारी शेयर करें। 

यदि आप भी इन दोनों में से किसी भी प्रश्न के बारे मे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी लेना चाहते है.
तो इस पोस्ट को लास्ट तक अवश्य पढ़ें। 

अपने मोबाइल या कंप्यूटर से username और नाम चेंज कर सकते हैं हम आपको दोनों डिवाइस में कैसे चेंज करना है इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर जाना चाहते हैं.

Username क्या है?

तो दोस्तों अब जान लेते है की आखिर username होता क्या है, जिस तरह से आप का नाम होता है उसी तरह से यूजर नेम भी होता है.

लेकिन फर्क यही है कि हर प्लेटफार्म अपने हिसाब से यूजरनेम देता है और वह username मन पसंद नहीं होता है ऐसे कैसे में हम चाहते हैं कि अपने हिसाब से कोई यूजरनेम रखें लेकिन मैं आपको बता दूं.

हर एक इंस्टाग्राम यूजर का अलग-अलग यूजरनेम होता है यदि आप अपने हिसाब से यूजरनेम रख रहे हैं और पहले ही किसी दूसरे व्यक्ति का वह यूजरनेम है.
तो आप नहीं रख सकते हैं यह स्टाग्राम का प्राइवेसी पॉलिसी है इसके लिए आपको ऐसा यूजरनेम सोचना है जो कि पहले कभी नहीं यूज़ किया हो।

Name क्या है?

यह तो आप सभी को पता ही होगा कि आपका नाम ही आपका पहचान है और लोग आपके नाम से ही जानते हैं इसी तरह से किसी दूसरे व्यक्ति का नाम भी हो सकता है.

यदि आप कभी भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो आप बड़ी आसानी से उसका जवाब जान सकते हैं इसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें?

तो अब बात कर लेते हैं कि स्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें यदि आप भी इस तरह का प्रश्न इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बड़ी आसानी से इनके बारे में जान सकते हैं.

मैं आपको यहां पर Step by step बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल से ही इंस्टाग्राम नाम कैसे चेंज कैसे कर सकते हैं इसके लिए नीचे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।

2. प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3. अब Edit profile पर click करे।Instagram name change

4. इसके बाद नाम वाले बॉक्स पर क्लिक करें अब जो नाम रखना चाहते हैं वह टाइप करें और फिर save option पर क्लिक करें।

इतना सब करने के बाद अब आपका नाम चेंज हो जाएगा उम्मीद है कि आप अपने मोबाइल में अपना नाम चेंज कर पाएंगे यदि आपके पास कोई और डिवाइस है तो उसके बारे में नीचे जान सकते हैं। तो नीचे पढ़े।

Computer में Instagram नाम change कैसे करें?

अगर आप कंप्यूटर या laptop में इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आप सोच रहे हैं कि हम अपने कंप्यूटर में स्टाग्राम का नाम चेंज कैसे करें तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

जैसा आप सभी को पता होगा कि कंप्यूटर में कुछ अलग तरीके से इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन होता है तो यदि आप ध्यानपूर्वक नहीं देखते हैं तो हो सकता है कि नाम बदल नहीं पाये।
  • तो सबसे computer में Instagram.com search करे या फिर कंप्यूटर में इंस्टाग्राम account ओपन करे।
  • राइट साइड के ऊपर में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब satting पर click करे।
  • Name वाले बॉक्स पर क्लिक करें और जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे टाइप करें इसके बाद submit पर क्लिक करें।
तो दोस्तों, आप जान चुके होगे कि कंप्यूटर और मोबाइल में नाम चेंज कैसे करते हैं उम्मीद करते हैं कि यह Step आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प साबित हुआ होगा अगर आप name change नहीं कर पाए तो फिर से एक बार स्टेप बाय स्टेप देखे ताकि आप आसानी से कर पाए।

Instagram Username change kaise kare

आज के समय में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और ऐसे में काफी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ज्यादा इंस्टाग्राम use है और आप सभी को पता ही होगा कि स्टाग्राम Real काफी ज्यादा देखे जाते हैं.

जिससे यूजर आसानी से स्टाग्राम स्टोरी अपलोड भी कर पाए और आप में से काफी ऐसे यूजर होंगे जो आज के समय में इंस्टाग्राम पर video photo अपलोड करके पैसा कमा रहे होंगे यदि यह भी नहीं पता है तो आप ऊपर के स्टेप बाय स्टेप देख सकते है।

लेकिन आज मैं जो स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम username चेंज कर सकते हैं जैसा आप सभी को पता ही होगा कि स्टाग्राम के द्वारा जो भी username आता है.

इसे भी देखे :- 

वह मनपसंद नहीं होता हैं और ऐसे में हम चाहते हैं कि अपने अनुसार username रखें यदि आप यह सोच रहे हैं कि अपने नाम के अनुसार यूजरनेम रखे तो आप बड़ी आसानी से रख सकते हैं इसके बारे में मैं नीचे विस्तार से बता दिया हूं mobile me Instagram username change kaise kare

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले Mobile में इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।

Step 2 :- प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3 :- अब Edit profile पर click करे।

Step 4 इसके बाद Username वाले बॉक्स पर क्लिक करें अब जो username रखना चाहते हैं वह टाइप करें और फिर save option पर क्लिक करें।

ध्यान :- यह आपको पता होना चाहिये कि हर एक व्यक्ति का अलग-अलग यूजर नेम होता है यदि वह पहले से ही किसी और दूसरे अकाउंट में यूजरनेम है.
तो फिर आप उस username को नहीं रख सकते हैं.

इसके लिए कोई और यूजरनेम रखना होगा यदि आप 14 दिन के अंदर username चेंज किये हैं 
उसे दोबारा चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 14 दिन वेट करना होगा क्योंकि यह Instagram का privacy policy है।

Computer se instagram username change kaise kare


यदि आप कंप्यूटर चलाते हैं और आप सोच रहे हैं कि हम अपने कंप्यूटर में इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज कैसे करें तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

क्योंकि मैं आपको नीचे इनके बारे में विस्तार से बता चुका हूं कि कैसे आप कंप्यूटर में या लैपटॉप में यूजरनेम चेंज कर पाएंगे।
  • तो सबसे computer या Laptop में इंस्टाग्राम account ओपन करे।
  • अब राइट साइड के ऊपर में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद satting पर क्लिक करे।
  • Username वाले बॉक्स पर क्लिक करें और जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे टाइप करें इसके बाद submit पर क्लिक करें।

यदि username बदले के बाद सेव का ऑप्शन नहीं आता है या फिर submit नहीं होता है तो इसका मतलब है कि आप जो यूजरनेम रख रहे हैं.

वह पहले से ही किसी दूसरे व्यक्ति का है इसके लिए आपको कुछ ऐसा username रखना होगा जो कि पहले कोई भी यूज़ नहीं क्या हो इसके बाद सम्मिट पर क्लिक करना होगा।

आपको बता दु यदि आप यूजरनेम चेंज किए हैं और दोबारा उसे चेंज करना चाहते हैं.

तो इसके लिए आपको 14 दिन वेट करना होगा क्योंकि स्टाग्राम का प्राइवेसी पॉलिसी है यदि कोई Instagram user नाम या username एक बार चेंज करता है. 
तो उसके बाद 14 दिन के बाद ही वह दोबारा उस यूजरनेम को replace कर सकता है।


निष्कर्ष :- तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Instagram Username Change Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Getting Info...

3 comments

  1. Ravi Parmar
  2. Ravi Parmar
  3. Anita gurjar
Cookie Consent
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.