Telegram massage ko schedule Kaise Kaise kare
यदि आप टेलीग्राम यूजर है तो आज का यह ट्रिक आपके लिये लाभकारी सिद्ध होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको schedule मैसेज क्या है और यह कैसे काम करता है इसका क्या फायदे हैं इनके बारे में जानेंगे।तो आज की यह आर्टिकल आपके लिये महत्वपूर्ण होने वाला हैं क्यूंकि आज आप इस पोस्ट में telegram के tops ट्रिक जानने वाले हैं.
टेलीग्राम पर schedule मैसेज करने के क्या फायदे?
यदि आप फ्रेंड या फैमिली में किसी भी व्यक्ति को सरप्राइस देना चाहते हैं वो भी आधी रात मे Miss करना चाहते हैं यानि मैसेज करके सरप्राइज देना चाहते हैं या फिर बर्थडे विश करना चाहते हैं. शादी की सालगिरह कि सरप्राइज संदेश देना चाहते हैं.तो भाइयों इसके लिए आपको आधी रात जागने की कोई जरूरत नहीं है जैसे आप लोगों को मालूम होगा कि पहले के समय में किसी को विश करना होता था. तो हमें आधी रात तक जागना पड़ता है या फिर जल्दी से सुबह उठ कर wish करना पड़ता था,
लेकिन आज के टेक्निकल जमाने में ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ता है ऑटोमेटिक आपका Telegram जिसे चाहे उसे मैसेज कर सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ सेटिंग करनी होती है जिसके बारे में आपको नीचे विस्तार पूर्वक मिल जाएंगे।
Telegram का मैसेज शेड्यूल करने का तारिका
दोस्तों आज हम Telegram के एक ऐसे फीचर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे बहुत ही कम लोगों को मालूम है मगर आज आपको इनके बारे में जानकारी मिले वाली हैं इस सेटिंग Enable कर सकते हैं.
दोस्तों जैसा आप लोगों को मालूम होगा कि किसी का भी बर्थडे आता है तो 12:00 बजे के बाद उसका बर्थडे यानी birthday का दिन शुरू हो जाता है और ऐसे में हम लोगों के मन में यही चलता है कि हम पहले उससे wish करें। और इसके लिए आधी रात तक जग नहीं सकते हैं तो फिर रात में सोने के बाद याद नहीं रहता है की उसे बर्थडे विश करना है।
लेकिन आज मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ, जिससे आप बहुत ही आसानी से telegram पर ऑटोमेटिक मैसेज कर सकते हैं। जिस भी व्यक्ति को आप सरप्राइज करना चाहते हैं उसके नंबर पर जाना है.
अब मैसेज बॉक्स में जो भी लिखना चाहते है वह text लिख देना हैं टाइम और Date को सलेक्ट करके और सेव कर देना हैं। इसके बाद ऑटोमैटिक Telegram उस मैसेज को सेंड कर देगा।
इसे भी पढ़े :-
Telegram पर Message Schedule कैसे करें?
यदि आप भी massage schedule चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी application download नहीं करना होगा क्योंकि telegram खुद इस फीचर को Enable करने का परमिशन देता है.जिसे यूजर अपनी मनपसंद मैसेज अपने लोगों को ऑटोमेटिक कर पाए. हम लोगों को मालूम है यह फीचर Telegram में देखने को मिलता है लेकिन यह नहीं पता है कि इसे सेट कैसे करना है या फिर कौन सी ऐसी तरीका है.
जिसमें कि हमें एक ही साथ 10 से 50 लोगों को मैसेज कर पाये वो भी ऑटोमेटिक, तो चलिए टेलीग्राफ मैसेज शेडूल करना सिख लेते हैं।
how to schadule telegram message in hindi?
Follow The Steps :-
1. सबसे पहले आप जिस बंदे को मैसेज करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर ( कांटेक्ट ) सेलेक्ट पर जाना है।
2. इसके बाद नीचे बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा. उस box मे wish मैसेज लिखे।
3. अब आपको राइट साइड में सेंड का एक बटन देखने को मिलेगा. तो उस बटन को कुछ सेकंड के लिए दवाएं रखना है इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला schedule Massage दुसरा :- send without sound, तो उन दोनो मे से पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है यानी schedule massage पर क्लिक करना है।
4. अब आपके सामने दूसरा ऑप्शन ओपन होगा और वहां पर आपको डेट सेलेक्ट करना है यानी जिस भी बंदे को आप मैसेज भेज रहे हैं उस बंदे का कब जन्मदिन है वह डेट फिक्स कर देना है इसके बाद सेंड मैसेज पर क्लिक करे अब यह मैसेज उस बंदे को उसी डेट में जाएगा जो डेट और time फिक्स किये है।
निष्कर्ष :-
इसके अलावा Telegram schedule के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी इस रोचक जानकारी के बारे में पता चले।